✵ वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी असलम खान ने एक प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा अवगत कराया कि शासन के निर्देशानुसार गुरुवार को कालाढूंगी के नयागांव टी पॉइंट पर दो दर्जन से अधिक जनपद में आने वाले वाहनों का निरीक्षण किया
✵ प्रशासन के साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी वंदना पहुंची दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में, ग्रामीणों से की सीधी बात, जानी उनकी समस्याएं। क्षेत्र में संचालित विकास कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण। ओद्यानिकी के क्षेत्र में एप्पल मिशन के अंतर्गत तैयार किए गए बागानों का भ्रमण कर काश्तकारों से मिलकर फलोत्पादन के बारे में जानकारी ली व उनकी समस्याओं को जाना। साथ ही स्थानीय लोगों को इस क्षेत्र में आगे आकर स्वरोजगार अपनाने हेतु उन्हें प्रेरित किया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने पर्यटन से जुड़े होटल व्यवसाइयों के साथ बैठक कर पर्यटन क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं पर चर्चा की साथ ही।
✵ आयुक्त दीपक रावत ने की पुलिस तैराकी एवं क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का शुभारंभ
✵ मध्यस्थता राष्ट्र के लिए अभियान (90 दिवसीय मध्यस्थता अभियान) के तहत 385 मामलों का निपटारा
✵ हैलीपैड गौलापार व ट्रेंचिंग ग्राउंड का आयुक्त दीपक रावत ने किया निरीक्षण सुरक्षा, सफाई और पर्यावरणीय व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश