विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
तहसील कण्डीसौड में जनता दरबार के दौरान जिलाधिकारी सोनिका ने मौके पर 75 शिकायतों का किया निस्तारण
कार्यालय जिला सूचना अधिकारी, टिहरी गढ़वाल, उत्तराखण्ड़ दूरभाष नम्बर01376232231 प्रेस नोट संख्या281 नई टिहरी/07 अक्टूबर 2017 जिलाधिकारी सोनिका ने तसहील कण्डीसौड के विकासखण्ड सभागार में आयोजित जनता दरबार के दौरान पानी व बिजली की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही के निर्देष दिये है। इस अवसर पर 143 षिकायते दर्ज की गई जिसमे ंसे 75 षिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष पर 15 दिन के भीतर कार्यवाही करते हुऐ उपजिलाधिकारी कण्डीसौड के माध्यम से अवगत कराने के निर्देष दिये ताकि षिकयतकर्ताओं को कृतकार्यवाही से अवगत कराया जा सके। जनता द्वारा दर्ज अधिकांष षिकायतों में समाज कल्याण पुनर्वास, पेयजल, विद्युत, सड़क, षिक्षा विभाग से सम्बन्धित थी। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने प्रथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कण्डीसौड का भी औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ओपीडी में केवल 26 पंजीकरणों पर जिलाधिकारी ने कढी नाराजगी प्रकट की वही स्वास्थ्य केन्द्र में 3 स्टाॅफ नर्स व 2 चिकित्सकों में से केवल 1 स्टाॅफ नर्स मैके पर उपस्थित पायी गई। उन्होने उपजिलाधिकरी कण्डीसौड को नियमित रुप से स्वास्य केन्द्र के निरीक्षण के निर्देष दिये। इसके अलावा जिलाधिकारी, जनप्रतिनिधों तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भारत एवं उत्तराखण्ड सरकार के ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवाडे के तहत तहसील परिसर तथा क्षेत्र पंचायत कार्यालय के पास सफाई कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया। शनिवार को तहसील कण्डीसौड में विकासखण्ड सभागार में अयोजित जनता दरबार के दौरान जिलाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग से सम्बन्धित षिकायतों पर सम्बन्धित अधिकारी को निदेष दिये कि जिन पत्र व्यक्तियों के बैंक खाते नही खुले है उनको पोस्ट आफिस के माध्यम से पेंषन भुगतान करना सुनिष्चित करें। वही जिन पेंषनधारकों के बैंक खातों को आधार से लिंक नही किया गया उनको प्रथमिकता के आधार पर लिंक करने के निर्देष दिये। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कण्डीसौड के नागराजाधार तौक में पेडों पर लगाये गये बिजती के तारों को तत्तकाल हटाने के निर्देष दिये। वही लालूरीघियाकोटी मोटर मार्ग के प्रकरण पर वन विभाग व लोनिवि को संयुक्त रुप से निरीक्षण कर कार्यवाही के निर्देष दिये है। इसके अलावा पुनर्वास से सम्बन्धित प्रकरणों पर उपजिलाधिकारी/प्रभारी अधिकारी पुनर्वास को जाॅच कर कार्यवाही के निर्देष दिये है। वही सुअरों के द्वारा फसलों को हो रहे नुकसान के प्रकरण पर जिलाधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देषों के तहत शस्त्र लाईसेन्सधारी व्यक्ति वन विभाग की अनुमति लेकर कार्यवाही कर सकते है। इसके अलावा क्षेत्र के कई जीर्णषीर्ण प्रथमिक विद्यालयों को भी दुरुस्थ करने के निर्देष बैसिक षिक्षाधिकारी को दिये। इसके अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के राष्ट्रीय राजमार्ग से विकासखण्ड कर्यालय तक जाने वाले मोटर मार्ग के डामरीकरण के प्रकरण पर अधि0अभि0 लोनिवि चम्बा ने बताया कि इसकी डीपीआर तैयार कर शासन की स्वीकृति हेतु भेजी गई है। लघु सिंचाई के नहरों के कार्यो के भुगतान के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारी को फटकार लगाते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि शासन से बिना धनराषि अवमुक्त हुए कार्य नही करवाया जाना चाहिए था। इसके अलावा ग्राम जसपूर के जीतमणी ने अपनी फरियाद में कहा कि योग्य पषु चिकित्सक न होने के कारण उनकी दुधारु गाॅव मर गई है वही पषुधन विभाग द्वारा लगाये जाने वाले कैम्पों में वैधता समाप्त दवाओं के वितरण की भी बात कई जिसपर जिलाधिकरी ने सम्बन्धित अधिकारी को जाॅच कर कार्यवाही के निर्देष दिये। इसके अलावा ग्राम भैंटी के प्रधान ने 2012 में आपदा से क्षतिग्रस्त पेयजल लाईन के स्थान पर नई पेयजल लाईन के सर्वेक्षण का प्रकरण भी जिलाधिकारी के सम्मुख रखा। वही मनरेगा से सम्बन्धित भुगतान, छामबलडोगी पुल, छात्रवृति के प्रकरण भी जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाये गये। इस अवसर पर ब्लाॅक प्रमुख थौलधार बबीता शाह, उप जिलाधिकारी चतर सिंह चैहान, मुख्य षिक्षाधिकारी दिनेष चन्द्र गौड, जिला षिक्षाधिकारी बैसिक एसपी सेमवाल, जिला पंचायत सदस्य सरस्वती देवी, क्षे0पं0 सदस्य देवेष्वरी देवी, एक्षन लोनिवि चम्बा गौरव थपलियाल, तहसीलदार उपेन्द्र दत्त बहुगुणा, के अलावा विद्युत, पेयजल, पेजयल निगम, वन विभाग के अधिकारियों के अलावा भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता एवं जनप्रतिनिध उपस्थित थे। एस0एम0बिजल्वाण, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी, टिहरी गढवाल 7055007018