विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अन्तर्गत जनपद के वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क कृत्रिम यंत्र वितरण शिविर का आयोजन
प्रेसनोट अल्मोड़ा 10 अक्टूबर, 2017(सू0वि0) अपर जिलाधिकारी के0एस0 टोलिया ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता मंत्रालय भारत सरकार के कार्यक्रम राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अन्तर्गत जनपद के वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क कृत्रिम यंत्र वितरण शिविर आयोजित किया जायेगा। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि बी0पी0एल0 श्रेणी के वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क कृत्रिम यंत्र वितरण शिविर दिनांक 12 अक्टूबर, 2017 को सिमकनी मैदान, लोअर माल रोड अल्मोड़ा में प्रातः 10ः00 बजे 2ः30 बजे तक आयोजित किया जायेगा। इस शिविर में जनपद के 05 विकास खण्डों हवालबाग, ताकुला, लमगड़ा, भंैसियाछाना एवं धौलादेवी के लाभार्थियों को कृत्रिम यंत्र प्रदान किये जायेगें। अपर जिलाधिकारी ने उपरोक्त कार्यक्रम के लिये जिला समाज कल्याण अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित करते हुये निर्देिशत किया है कि इस शिविर के आयोजन हेतु जो भी तैयारियाॅ की जानी है उसकी पूर्ण तैयारी के साथ अनेक विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करें। विशेषकर मुख्य चिकित्साधिकारी, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी से निरन्तर समन्वय बनाये रखे। अपरजिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये है कि उपरोक्त शिविर में स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं के लिये प्राथमिक उपचार उपलब्ध सुनिश्चित करेंगे। अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान शिविर स्थल पर पानी के टैंकर से पेयजल आपूर्ति उपस्थित लोगों के लिये सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये है। उन्होंने लाभर्थियों को शिविर में लाने एवं ले जाने के लिये बस की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को दिये है। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि दिनांक 14 अक्टूबर 2017 को जी0आई0सी0 भिकियासैंण में आयोजित होने वाला वितरण शिविर अब प्रत्येक विकासखण्ड जिनमें भिकियासैंण, सल्ट, स्याल्दे, चैखुटिया द्वाराहाट एवं ताड़ीखेत में पृथक से वितरण शिविर प्रस्तावित किया गया है। अल्मोड़ा 10 अक्टूबर, 2017(सू0वि0) अपर जिलाधिकारी अल्मोड़ा ने बताया कि 11 अक्टूबर को पर्यटन पर्व के अवसर पर राजकीय संग्रहालय अल्मोड़ा एवं क्षेत्रीय पुरातत्व विभाग द्वारा सांस्कृतिक कलाओ का प्रदर्शन सम्बन्धी एक प्रदर्शनी राजकीय संग्रहालय में लगायी जायेगी इसके लिए प्रभारी राजकीय संग्रहालय और क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी को आवश्यक व्यवस्थायें करने के निर्देश दिये है। उन्होंने बताया कि पर्यटन पर्व दिनाॅंक 11 अक्टूबर, 14 अक्टूबर एवं 16 अक्टूबर को सचिव पर्यटन द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग में दिये गये निर्देशों के अनुसार 05 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदो में पर्यटन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा हैं। जनपद अल्मोड़ा में यह कार्यक्रम उक्त तिथियों में आयोजित कराया जायेगा। 14 अक्टूबर को पर्यटन पर्व के अवसर पर योग स्थल जागेश्वर में प्रशिक्षित योग विशेषज्ञों द्वारा पर्यटकों व स्थानीय लोगो को योगाभ्यास का आयोजन कराया जायेगा। इसकी व्यवस्था जिला आयुवेर्दिक एवं यूनानी अधिकारी व जिला पर्यटन विकास अधिकारी करेंगे। योग स्थल जागेश्वर में पर्यटको एवं आगन्तुकों को दुग्ध विभाग 50 योग करने वाले पर्यटको को निःशुल्क पेय पदार्थ की व्यवस्था करायेंगे इसकी जिम्मेदारी प्रभारी मार्केटिंग दुग्ध विकास को सौंपी गयी है। जागेश्वर में योग गतिविधियों कराये जाने हेतु प्रबन्धक जागेश्वर मन्दिर समिति द्वारा मन्दिर में आने वाले पर्यटको, श्रद्धालुओं, स्थानीय पुजारियों एवं स्थानीय व्यापारियों को योग करने हेतु प्रेरित किया जायेगा साथ ही योग स्थल में मैट, चटाई की व्यवस्था भी प्रबन्धक द्वारा की जायेगी। इस अवसर पर वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी जिला पर्यटन विकास अधिकारी द्वारा की जायेगी उन्हें वीडियो कैमरा आपदा प्रबन्धन अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा एवं वीडियोग्राफी प्रशिक्षित कर्मचारी जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। इस अवसर पर कानून व्यवस्था सम्बन्धी कार्यवाही उप जिलाधिकारी भनोली द्वारा की जायेगी। जागेश्वर धाम में पर्यटकों को योग कराये जाने हेतु विभागाध्यक्ष योग विभाग एस0एस0जे0 परिसर द्वारा 10 प्रशिक्षित प्रशिक्षकांे को प्रातः 6ः00 बजे जिला पर्यटन कार्यालय में उपलब्ध करायेंगे इनके लिए वाहन की व्यवस्था जिला पर्यटन विकास अधिकारी द्वारा की जायेगी। कार्यक्रम स्थल पर पर्यटन पर्व के अवसर पर एक मंच, मैट आदि की व्यवस्था अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड अल्मोड़ा द्वारा की जायेगी। 16 अक्टूबर को कुमाऊॅ रेजिमेन्ट के साथ रानीखेत में पर्यटन गतिविधि (टैªकिंग) आयोजित किये जाने हेतु जिला पर्यटन विकास अधिकारी को बिग्रेडियर कमान्डेंट सेन्टर रानीखेत से सम्पर्क स्थापित करने के निर्देश दिये गये है। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि सभी अधिकारियों को पर्यटन पर्व से सम्बन्घित सभी तैयारियाॅ समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये गये है।

डाउनलोड अनुलग्नक :