विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
उक्त संबंध में मंगलवार को जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने यक्षवती नदी संरक्षण कार्य हेतु तैनात विभिन्न क्षेत्रों के नोडल अधिकारियों तथा इस कार्य में सहयोग कर रहे विभिन्न शैक्षणिक व धार्मिक तथा स्वंय सेवी संगठनों के साथ एक बैठक कर कार्य की समीक्षा की गयी।
म्उंपसरू क्पवचपजीवतंहंती/हउंपसण्बवउ प्रेस नोट फोन/फैक्स न0 05964225549 सूवि 11 अक्टूबर ,2017 पिथौरागढ। जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ निकट स्थित यक्षवती नदी (रईगाड़) के संरक्षण हेतु पिथौरागढ़ जिला प्रशासन द्वारा एक विशेष सफाई पहल की गयी उक्त नदी के संरक्षण हेतु नदी के 35 ग्राम स्थल व कैचमैंट एरिया में विगत मानसून काल में जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न विभागों, स्थानीय ग्रामीणों, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, विभिन्न संगठनों के सहयोग से वृहद वृक्षारोपण कार्य किया गया साथ ही उक्त नदी उद्गम क्षेत्रों में स्थित विभिन्न पौधरोपण क्षेत्रों में अलगअलग नोडल अधिकारियों को रोपे गये पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी भी दी गयी है। उक्त संबंध में मंगलवार को जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने यक्षवती नदी संरक्षण कार्य हेतु तैनात विभिन्न क्षेत्रों के नोडल अधिकारियों तथा इस कार्य में सहयोग कर रहे विभिन्न शैक्षणिक व धार्मिक तथा स्वंय सेवी संगठनों के साथ एक बैठक कर कार्य की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने इस हेतु तैनात सभी नोडल अधिकारियों से संबंधित क्षेत्रों में किये गये पौधारोपण की वर्तमान स्थिति तथा उनकी सुरक्षा हेतु किये गये कार्योंे की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी ली गयी। बैठक में सिलपाटा मड़खडायत क्षेत्र के नोडल अधिकारी वन क्षेत्राधिकारी दिनेश चन्द्र जोशी ने अवगत कराया कि क्षेत्र में 720 पौधों का हिरयाली अभियान के अंतर्गत मानसून काल में रोपण किया गया है जिनकी सुरक्षा हेतु तारबाड़ का कार्य किया जा रहा है वर्तमान तक सभी पेड़ ठीक है। सिलौली के नोडल अधिकारी अधिशासी अभियंता पेयजल निगम ने अवगत कराया कि क्षेत्र में 700 पेड़ रोपे गये सभी की सुरक्षा हेतु तारबाड़ का कार्य किया जा रहा है। बैठक में तड़ीगांव क्षेत्र के नोडल अधिकारी अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग पिथौरागढ़ नवीन जोशी ने अवगत कराया कि क्षेत्र में जल संवद्र्वन हेतु 100 बाज के पेड़ रोपे गये है सिलपाटा के नोडल अधिकारी मुख्य कृषि अधिकारी अमरेन्द्र चैधरी ने अवगत कराया कि क्षेत्रान्तर्गत कुल 1600 पौधे मानसून काल में रोपे गये है जिनकी देखरेख हेतु तारबाड़ कया गया है। बैठक में पुनेड़ीगांव क्षेत्र की नोडल अधिकारी जिला उद्यान अधिकारी मीनाक्षी जोशी ने अवगत कराया कि क्षेत्र में 1000 पेड़ विभिन्न प्रजाति के रोपे गये है जो वर्तमान तक सुरक्षित है इसी प्रकार धनोड़ा क्षेत्र के नोडल अधिकारी द्वारा अवगत कराया कि क्षेत्र में 300 तथा बस्ते क्षेत्र के नोडल अधिकारी सहायक निदेशक दुग्ध डी0पी0सिंह द्वारा अवगत कराया कि क्षेत्र में 700 पेड़ लगाए गये है। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि यक्षवती नदी को पुर्नजीवित एवं उसके संरक्षण हेतु जो अभियान चलाया गया है उसे सफल बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्र में कार्यरत संस्थान को भी इस अभियान में सम्मीलित करते हुए स्थानीय जनसहभागिता से इसे सफल बनाए। जिलाधिकारी ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने हेतु सभी को मिलजुल कर कार्य करना होगा। उन्होंने नदी क्षेत्र में नियमित सफाई अभियान चलाने के साथ ही नदी में डाले जा रहे गंदे पानी, सीवरेज की रोकथाम हेतु भी आवश्यक कदम उठाते हुए कार्यवाही के निर्देश दिये। उन्होंने क्षेत्र में हुए अतिक्रमण को भी 15 दिन के भीतर चिहनीकरण कर सूची उपलब्ध कराने के निर्देश तहसीलदार पिथौैरागढ़ को दिये। बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न धार्मिक संस्थाओं, स्वंयसेवी संगठनों आदि से भी इस अभियान में अपना सहयोग प्रदान करने की अपील की है। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को उक्त अभियान की नियमित समीक्षा के भी निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री वंदना, मुख्य उद्यान अधिकरी डा0 मीनाक्षी जोशी, मुख्य शिक्षाधिकारी गणेश प्रसाद, ईई लोनिवि नवीन जोशी, समस्त नोडल अधिकारी, दिव्य ज्योति जगृति संस्थान के प्रतिनिधि, हरेला संस्था के मन्नू डफाली आदि उपस्थित थे।