विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
माॅक अभ्यास जो 13 अक्टूबर को किया जाना प्रस्तावित है उसके लिए सभी तैयारियाॅ समय से पूर्ण कर ली जाय .......... वी0के0 दत्ता
प्रेस नोट अल्मोड़ा 12 अक्टूबर, 2017(सू0वि0) राज्य स्तरीय भूकम्प से सम्बन्धित माॅक अभ्यास जो 13 अक्टूबर को किया जाना प्रस्तावित है उसके लिए सभी तैयारियाॅ समय से पूर्ण कर ली जाय यह बात आज वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के सलाहकार ले0 वी0के0 दत्ता ने आपदा से जुड़े सभी अधिकारियों से कही। उन्होंने कहा कि सेना से लेकर नगरपालिका तक के सभी अधिकारी जिन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गयी है वे अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूर्ण जिम्मेदारी के साथ करेंगे। उन्होंने कहा कि जनपद में सेना, एस0डी0आर0एफ0 एन0डी0आर0एफ0 एन0सी0सी0, होमगार्ड, पी0आर0डी0 के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर माॅक ड्रिल के लिए उन्हें तैयार कर लिया जाय। उन्होंने कहा कि भूकम्प के दौरान जो भवन गिरते है उनसे लोगो की जान कैसे बचायी जा सकती है इसका पूर्वाभ्यास कराया जायेगा ताकि लोगो में जागरूकता पैदा हो सके। यही नहीं माॅक ड्रिल के माध्यम से स्कूली बच्चों को जागरूक किया जाना है पूरे विश्व में उत्तराखण्ड आपदा की दृृष्टि से अति संवेदनशील है। उन्होंने इस अवसर पर प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों से इस बात की जानकारी ली कि जनपद में आपदा घटित होने एवं इसके क्रियान्वयन हेतु जो कमेटियाॅ गठित की जानी है वह गठित की गयी है या नही इसकी भी जानकारी ली। इस माॅक ड्रिल का उददेश्य आपदा तन्त्र को मजबूत करना है। माॅक ड्रिल के दौरान उन्होंने मोबाइल फोन बन्द रखने के निर्देश दिये। यह माॅक ड्रिल जनपद के जिला चिकित्सालयों, स्कूलांे, माॅल, सार्वजनिक स्थान व कार्यालयों में किया जायेगा इसके लिए 50 टास्क फोर्स की टीम, 05 मेडिकल टीम बनेगी। इस दौरान उन्होंने यह भी जानकारी प्राप्त की, कि वायरलेस सेट व सैटेलाइट फोन कहाॅकहाॅ उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा उन्होंने अनेक जानकारिया प्राप्त की। इस अवसर पर सचिव आपदा प्रबन्धन अमित नेगी ने जनपदों में माॅक ड्रिल के लिए हो रही तैयारियों की जानकारी प्राप्त की और अधिकारियों से मुस्तैदी के साथ कार्य करने को कहा। इस माॅक ड्रिल में नामित अधिकारियों/कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करना होगा। इस अवसर पर वनाधिकारी एस0के0 प्रजापति, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सविता हंयाकी, जिला शिक्षाधिकारी बेसिक राय साहब यादव, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, सेना से जुड़े अधिकारी आई0आर0एस0 में नामित अधिकारी उपस्थित थे। अल्मोड़ा 12 अक्टूबर, 2017(सू0वि0) उपजिला मजिस्ट्रेट सदर विवेक राय ने बताया कि दिनांक 06 जून, 2017 को तहसील अल्मोड़ा अन्तर्गत ग्राम धनियान के पास वाहन संख्या यू0ए0012टी0ए01052 के दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी। उन्होंने बताया कि वाहन दुर्घटना के सम्बन्ध में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी से वाहन के पंजीकरण, परमिट एवं पूर्ण तकनीकी जाॅच आख्या एवं प्रभारी निरीक्षण कोतवाली अल्मोड़ा से वाहन दुर्घटना में घायल का नाम, उम्र, पिता का नाम एवं पूरा पता की आख्या मांगी गई थी जो आख्या आपके स्तर से उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण मजिस्ट्रीयल जांच लंबित चल रही है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के द्वारा लंबित मजिस्ट्रीयल जांचो को तत्काल निस्तारित किये जाने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी एंव प्रभारी निरीक्षण कोतवाली अल्मोड़ा से उक्त वाहन दुर्घटना की आख्या तीन दिन के भीतर प्रस्तुत करने को कहा है। उन्होंने बताया कि उक्त प्रकरण को शीर्ष प्राथमिकता दें।

डाउनलोड अनुलग्नक :