विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
जिलाधिकारी पिथौरागढ़ सी0 रविशंकर ने जनपद अंतर्गत अवैध खनन की रोकथाम हेतु खंडस्तरीय संयुक्त टास्क फोर्स का गठन किया गया है,
सूवि 12 अक्टूबर ,2017 पिथौरागढ। जिलाधिकारी पिथौरागढ़ सी0 रविशंकर ने जनपद अंतर्गत अवैध खनन की रोकथाम हेतु खंडस्तरीय संयुक्त टास्क फोर्स का गठन किया गया है, किन्तु विगत काफी समय से जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से अवैध खनन/परिवहन की लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों को ध्यान में रखते हुये विगत 7 अक्टूबर, 2017 को जिलाधिकारी द्वारा बैठक आयोजित कर सभी पुलिस थाना/चैकियांे तथा वन चैकियों में आगामी 22 अक्टूबर, 2017 तक 22 सी0सी0टी0वी0 लगाये जाने का निर्णय लिया गया है। उक्त स्थलों के अतिरिक्त आवश्यकता पड़ने पर अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सी0सी0टी0वी0 लगाने पर विचार किया जायेगा। ताकि जनपद में अवैध खनन पर पूर्णतया विराम लगाया जा सके। उक्त संबंध में जिलाधिकारी ने समस्त पुलिस उपाधीक्षकों एवं वन क्षेत्राधिकारी से सप्ताह में एक बार अपने क्षेत्रान्तर्गत लगे सी0सी0टी0वी0 फुटेज की समीक्षा करेंगे तथा 15 दिन में एक बार समीक्षा रिर्पोट पुलिस अधीक्षक/प्रभागीय वनाधिकारी के माध्यम से उन्हें उपलब्ध कराना सुनिश्चित करंेगे। सी0सी0टी0वी0 लगाये जाने के उपरांत् उपकरण में किसी भी प्रकार की खराबी आने पर खराब होने की सूचना संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा 24 घण्टे के भीतर जिलाधिकारी को उपलब्ध कराना आवश्यक होगा। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने निर्देश दिए है कि अवैध खनन की रोकथाम के प्रयोजनार्थ लगाये गये सी0सी0टी0वी0 उपकरणों में किसी प्रकार की छेड़छाड़ (रात्रि/दिन) होने की शिकायत संज्ञान में आने पर संबंधित थानाध्यक्ष/पुलिस चैकी प्रभारी/वन चैकी प्रभारी का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुये कठोर विधिक कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों की अध्यक्षता में अवैध खनन की रोकथाम हेतु गठित संयुक्त टास्क फोर्स टीम के साथ उपजिलाधिकारी अपने स्तर से अपनेअपने क्षेत्रान्तर्गत संवेदनशील अवैध खनन स्थलों का औचक निरीक्षण की कार्यवाही कर, कृत कार्यवाही से संबंधित संयुक्त निरीक्षण आख्या साप्ताहिक, पाक्षिक एवं मासिक रूप से जिलाधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए है कि यदि अवैध खनन में किसी क्षेत्र के राजस्व, पुलिस एवं वनकर्मी, खान अधिकारी की संलिप्तता पाये जाने पर संबंधित का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेगा।