विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
आगामी 10 नवम्बर तक जिले के सभी 18 वर्ष या इससे अधिक की आयु पूर्ण करने मतदाताओं के नाम फोटोयुक्त विधान सभा निर्वाचक नामावलियों में सम्मिलित किए जायगें।
प्रेसनोट अल्मोड़ा 13 अक्टूबर, 2017(सू0वि0) उप जिला निर्वाचन अधिकारी के0एस0 टोलिया ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 जनवरी 2018 की अर्हता तिथि के आधार पर विधान सभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के किया जाना है। उन्होंने बताया कि आगामी 10 नवम्बर तक जिले के सभी 18 वर्ष या इससे अधिक की आयु पूर्ण करने मतदाताओं के नाम फोटोयुक्त विधान सभा निर्वाचक नामावलियों में सम्मिलित किए जायगें। 10 अक्टूबर से 10 नवम्बर 2017 तक विशेष पुनरीक्षण का कार्यक्रम शुरू कर दिया गया है। आगामी 10 नवम्बर 2017 तक फाटोयुक्त विधान सभा निर्वाचक नामावलियों में नाम सम्मिलित करने, दर्ज नामों को हटाने एवं संशोधन करने के लिए दावे आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि, 17 अक्टूबर व 24 अक्टूबर 2017को बीएलओ द्वारा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों को सम्बंधित भाग/ग्राम सभा/मोहल्ले, स्थानीय निकाय स्तर पर पढकर सुनाना तथा सामाजिक संस्थाओं के साथ बैठक व नामों का सत्यापन, 22 अक्टूबर व 4 नवम्बर 2017 को राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त बीएलए के साथ बीएलओ दावे, आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी, जिसके बाद आगामी 30 नवम्बर 2017 तक ईआरओ/एईआरओ द्वारा प्राप्त दावे/आपत्तियों का निस्तार, 01 दिसम्बर से 10 जनवरी 2018 तक जिला निर्वाचन कार्यालय में दावे आपत्तियों का डाटा इन्ट्री/फोटो मंर्जिंग/मतदाता फोटो पहचान पत्र बनाना एवं पूरक सूचियों की छपाई की जाएगी जिसके पश्चात 15 जनवरी 2018 को निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि वोटर लिस्ट को त्रुटि रहित बनाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फोटोयुक्त विधान सभा निर्वाचक नामावली में प्रत्येक मतदाता का नाम दर्ज हो इसके लिए अधिक से अधिक जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे। इसके साथ ही सम्बंधित एसडीएम समस्त बीएलओ को प्रशिक्षण देंगे। अल्मोड़ा 13 अक्टूबर, 2017(सू0वि0) प्रधानाचार्य राजकीय पाॅलीटेक्निक बाड़ेछीना, अल्मोड़ा भास्कर भटट ने बताया कि आज संस्थान में स्वच्छता पखवाड़े के तहत संस्था स्तर पर हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्रछात्राओं को पुरस्कृत किया गया। वादविवाद एवं पोस्टर प्रतियोगिता में भावना बिष्ट, श्लोगन प्रतियोगिता में बालम सिंह रैकवाल तथा निबन्ध प्रतियोगिता में मनीषा भण्डारी ने पहला स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त दूसरा तथा तीसरा स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को भी पुरस्कार दिये गये। कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य ने अपने सम्बोधन में छात्रछात्राओं को स्वच्छता अभियान में भागीदारी के लिए धन्यवाद दिया और अपने आसपास स्वच्छता बनाये रखने की शपथ दिलायी। कार्यक्रम में किरन मेहरा बगड़वाल, ज्योति बोहरा, चन्द्रबाला, रश्मि मंमगाई, जितेश सुन्द्रियाल, सुधीर कुमार, सुरेन्द्र राठौर, गोविन्द सिंह, शुभम सिंह बिरौड़िया, शैलेन्द्र जोशी, आनन्द सिंह तथा दिनेश सिंह ने सहयोग दिया।

डाउनलोड अनुलग्नक :