विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
रामनगर सांवल्दे शिविर में अध्यक्ष अनुसूचित जाति नृप सिह नपलच्याल ने निदेश दिये सरकार की योजनाओ का लाभ बुक्सा समाज को मिले
सांवल्देध्रामनगर 16 अक्टूबर 2017 सूचनाद्ध . सोमवार को बुक्सा बाहुल्य ग्राम सांवल्दे पहुचकर अध्यक्ष अनुसूचित जाति जनजाति आयोग नृप सिह नपलच्याल ने जनजातियों के विकास के लिए चलाये जा रहे विकास कार्यो की समीक्षा की तथा बुक्सा जनजाति लोगो की समस्याओं को जाना। सांवल्दे स्थित राजकीय कन्या उच्चतर प्राथमिक विद्यालय में आयोजित शिविर मंे अपनी समस्याये बताने के लिए बडी संख्या में बुक्सा समुदाय के लोग पहुचे। गौरतलब है कि जनपद नैनीताल मे बुक्सा जनजाति के लोग सांवल्दे में निवास करते है। जनसमस्यायें सुनने के उपरान्त आयोग के अध्यक्ष श्री नपलच्याल ने कहा कि जनजाति एवं अनुसूचित जाति के लोगो के लिए सरकार द्वारा जो भी जनकल्याणकारी येाजनायें संचालित की जा रही है उसका व्यापक प्रचार प्रसार करते हुये इन जाति के लोगों को शतप्रतिशत सुविधायें मिलनी चाहिए। यदि इनको सुविधाओं से वंचित रखा जाता है और किसी भी प्रकार की शिकायत आयोग को प्राप्त होती है उसे गम्भीरता से लेते हुये आयोग द्वारा सम्बन्धित विभाग के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। सैकडों की संख्या में प्राप्त समस्याओं के निराकरण के लिए श्री नपलच्याल ने द्वारा जिलाधिकारी दीपेन्द्र कुमार चैधरी को निर्देश दिये कि वह आगामी 5 नवम्बर को सांवल्दे गांव में बहुउददेशीय शिविर लगाकर दोषपूर्ण बिजलीए पानी के बिलों को दुरूस्थ कराये। इसके साथ ही शिविर मे पात्र लोगों को जातिए आयए निवास प्रमाण पत्र जारी करें। इसके साथ ही पात्र लोगों को राशन कार्ड भी शिविर में बनाये जांए। उन्होने निर्देश दिये कि आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण अभिलेख है जिसके बिना किसी भी सरकारी योजनाओं का लाभ नही मिल सकता है। लिहाजा इस शिविर में शतप्रतिशत बुक्सा जाति के लोगो के आधारकार्ड बनाये जांए। श्री नपलच्याल ने कहा कि गांव के 18 भूमिहीन परिवारों को तत्काल चिन्हित की गई सीलिंग भूमि तथा आपदा के लिए भूमि बैंक में सुरक्षित की गई भूमि को पात्र लोगों को 30 अक्टूबर तक विशेष शिविर लगाकर आवंटित कर दिया जाए। उन्होने मुख्य विकास अधिकारी प्रकाश चन्द्र को निर्देश दिये कि ऐसे पात्र लोगो को जिनको राजस्व विभाग द्वारा सीलिंग भूमि आवंटित की जायेगी उनकोे प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवास उपलब्ध कराने की कार्यवाही करना सुनिनिश्ति करें। उन्होने इस बात पर नाराजगी व्यक्त की कि गांव के कुछ परिवार अभी भी खुले में शौच के लिए जाते है। उन्होेने कहा कि विशेष अभियान चलाकर शतप्रतिशत परिवारों को शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराये जाएं तथा गारन्टी रोजगार के लिए मनरेगा के लिए शतप्रतिशत जाॅब कार्ड भी बनाये जाए। उन्होने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि बुक्सा बाहुल्य गांव में कुपोषण की समस्या के निराकरण के लिए बाल विकास व स्वास्थ विभाग के विशेष शिविर आयोजित कर कुपोषित बच्चों को निशुल्क दवाईयां एवं पुष्टाहार उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें। उन्होने अधिकारियो से कहा कि आज के शिविर में जो भी जनसमस्यायें प्राप्त हुई है उनका प्राथमिकता से निराकरण करना सुनिश्चिित करें। अपने सम्बोधन मे क्षेत्रीय विधायक दीवान सिह विष्ट ने कहा कि सरकार जनता के द्वार सिद्वान्त पर कार्य कर रही है। इससे सरकार और अधिकारी क्षेत्र मे जाकर जनसमस्याये सुनकर उनका निराकरण कर रहे है। उन्होने कहा कि हमारी सरकार जनसमस्याओ के निराकरण के लिए कटिबद्व है। बुक्सा समाज की सभी समस्याओ का निराकरण शीघ्रता से किया जायेगा। आयोग के अध्यक्ष का स्वागत करते हुये जिलाधिकारी दीपेन्द्र कुमार चैधरी ने बताया कि विगत दिनों प्रशासन द्वारा सांवल्दे ग्राम में बहुउददेशीय शिविर लगाकर जनसमस्याओं का चिन्हिकरण किया गया है। जिसके समाधान के लिए प्रयास किये जा रहे है। उन्होने बताया कि सांवल्दे ग्राम सभा में 990 वर्ग मीटर सीलिंग भूमि उपलब्ध है। जिसे 18 चिन्हित बुक्सा परिवारों को आवंटित किये जाने की कार्यवाही गतिमान है। उन्होने बताया कि इस गांव के अलावा आसपास नशे का कारोबार यहां के लोगो व अन्य लोगों द्वारा जनपद उधमसिह नगर से किया जा रहा है। इसकी रोकथाम के लिए पुलिस व राजस्व के अधिकारियों की टीम बनाकर कार्यवाही की जा रही है। बहुउददेशीय शिविर में अध्यक्ष अखिल भारतीय बुक्सा समाज के दर्शन सिह ने समाज की विभिन्न समस्याओं को पटल पर रखते हुये कहा कि प्रदेश में 65 हजार की आबादी बुक्सा समाज की है जो प्रदेश में 260 गांवों में निवास करते है। उन्होने बुक्सा समाज की राशनकार्डए पंेशनए शिक्षाए पेयजलए समाज कल्याण की विभिन्न समस्यायें रखी। क्षेत्र पंचायत सदस्य मंगली देवी तथा धरम सिह ने भी बुक्सा समाज की अनेकों समस्याओं के लिए आयोग के अध्यक्ष का ध्यान आकृर्षित किया। शिविर में निदेशक जनजाति कल्याण योगेन्द्र रावतए मुख्य विकास अधिकारी प्रकाश चन्द्रए उपजिलाधिकारी परितोष वर्माए सीओ लोकजीत सिह के अलावा हरीश पंतए नरेन्द्र शर्माए सुबोध चमोलीए सुरेश दुगवालएके अलावा बडी संख्या में गा्रमवासी मौजूद थे। ............................................................. योगेश मिश्रा उप निदेशक 70550.07008. 98372.30927