विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
खेल मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने सचिवालय में खेल महाकुम्भ2017 के तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक की।
उत्तराखण्ड सरकार मीडिया सेन्टर विधान सभा सूचना एवं लोक सम्पर्क विभागद्ध देहरादून प्रेस नोट दूरभाषरू 0135.2666767ध्फैक्सरू 2666767 देहरादून 30 अक्टूबरए 2017मी0से0द्ध प्रेस नोट संख्यारू 01 प्रदेश के विद्यालयी शिक्षाए प्रौढ़़ शिक्षाए संस्कृत शिक्षाए खेलए युवा कल्याण एवं पंचायती राज मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने सचिवालय में ष्ष्खेल महाकुम्भ. 2017ष्ष् की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक ली। ष्ष्खेल महाकुम्भ.2017ष्ष् का आयोजन 09 नवम्बर से 13 दिसम्बर 2017 के मध्य होगा। यह आयोजन न्याय पंचायत स्तरए ब्लाकए जनपद एवं राज्य स्तर पर होगा। इसका उद्देश्य प्रदेश में खेल के प्रति जागरुकता बढ़ानाए खेल के प्रति माहौल तैयार करनाए ग्रामीण एवं शहरी बालक.बालिकाओंए युवाओंए प्रोढोंए महिलाओं सहित सभी वर्गाें में खेल की अभिरुचि जगाकर उन्हें प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए मंच प्रदान करना है। खेल महाकुम्भ द्वारा प्रतिभावान खिलाडियों का चयन किया जायेगा तथा उन्हें उच्च स्तरीय विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा ताकि वे राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में पदक हासिल कर राज्य का नाम रोशन करें। बैठक में यह भी निश्चय किया गया कि ष्ष्खेल महाकुम्भ. 2017ष्ष् व्यापक प्रचार.प्रसार किया जायेगा। इस हेतु प्रतिभागियों का आॅफ लाईन रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ हो चुका है तथा आॅन लाईन रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाईल एप भी लांच किया जायेगा। प्रचार.प्रसार के लिए सोशल मीडियाए फेसबुकए वाट्सअप का भी प्रयोग किया जायेगा। प्रत्येक स्तर पर चयनित प्रतिभागियों के लिए नकद एवं शील्ड पुरस्कार की व्यवस्था की जायेगी। खेल महाकुम्भ का शुभारम्भ राज्य स्थापना दिवस पर प्रत्येक जनपद के प्रभारी मंत्रियों द्वारा जनपद मुख्यालय पर किया जायेगा। यहां से मशाल लेकर न्याय पंचायत स्तर पर क्रास कन्ट्री रेस के द्वारा खेल महाकुम्भ का शुभारम्भ होगा। इस आयोजन हेतु शिक्षा विभागए पंचायती राज विभाग एवं युवा कल्याण विभाग को आपसी समन्वय से कार्य करना होगा। इस सम्बन्ध में खेल मंत्री द्वारा वीडियों कांफ्रंेसिंग के माध्यम से सभी जनपदों की सामूहिक बैठक ली जायेगी। बैठक में सचिव खेल हरबंश सिंह चुघए अपर सचिव न्याय महेश कौशिबाए संयुक्त सचिव अतर सिंहए निदेशक खेल एवं युवा कल्याण प्रशान्त आर्यए उपनिदेशक युवा कल्याण शक्ति सिंहए समीक्षा अधिकारी दिशांत सिंह आदि उपस्थित थे। मनोज श्रीवास्तवए सहायक निदेशकए सूचनाए 9412074595

डाउनलोड अनुलग्नक :