विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने कहा किसानो को उसकी उपज का उचित मूल्य मिले इसके लिए मण्डियो मे किसान द्वारा लाई जाने वाली उपज की खुली बोली लगाई जाए।
रूद्रपुर 18 नवम्बर धान खदीद की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने कहा किसानो को उसकी उपज का उचित मूल्य मिले इसके लिए मण्डियो मे किसान द्वारा लाई जाने वाली उपज की खुली बोली लगाई जाए। उन्होने कहा इस कार्य मे हीलाहवाली बरतने वाले मण्डी सचिवो के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। उन्होने उप जिलाधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा सभी उप जिलाधिकारी समयसमय पर धान क्रय केन्द्रो व मण्डियो का आकस्मिक निरीक्षण करे ताकि किसानो का धान आसानी से तुल सके। उन्होने कहा मण्डियो मे जो सीसीटीवी कैमरे लगाये है, उसकी रिकार्डिग सुरक्षित रखी जाए ताकि आवश्यकता पडने पर उसकी फुटेज देखी जा सके। उन्होने कहा प्रत्येक कार्य पारदर्शिता से करे ताकि किसानो का विश्वास मण्डियो मे बना रहें। जिलाधिकारी ने कहा किसानो के धान का भुगतान आरएफसी द्वारा किया जाता है इसलिए सहकारिता व यूसीएफ के कांटे मे जो किसान अपना धान तुलवाते है उनकी सूची एकाउन्ट नम्बर सहित निश्चित प्रारूप मे ली जाए ताकि उन्हे भी आनलाइन पेमेंट आरएफसी से करवाने की कार्यवाही जा सके। जिलाधिकारी ने कहा जो राइस मिलर्स अच्छा कार्य कर रहे है उनका भी सहयोग किया जाए। उन्होने कहा राईस मिलर्सो द्वारा प्रत्येक दिन जो धान उठाया जाता है उसका भी रिकार्ड रखा जाए। आरएफसी कुमायूं ललित मोहन रयाल ने कहा किसानो को प्रोत्साहित करने व धान खरीद का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए आरएफसी, सहकारिता व यूसीएफ के अधिकारी सम्बन्धित गांव मे अनिवार्य रूप से जाकर किसानो से मिले। बैठक में अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, महाप्रबन्धक मण्डी बीएस चलाल, एसडीएम विजयनाथ शुक्ल, नरेश चन्द्र दुर्गापाल, विनोद कुमार सहित विभिन्न मण्डियो के सचिव, सहकारिता व यूसीएफ के अधिकारी उपस्थित थे। जिला सूचना अधिकारी उधमसिंह नगर।