विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी सुशील कुमार ने ली जिला योजना की बैठक, अधिकारियों को दिये विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश।
प्रेसविज्ञप्ति सूचना/पौड़ी/दिनांक 23 नवंबर 2017, जिलाधिकारी सुशील कुमार की अध्यक्षता में जिला येाजना, राज्य व केंद्रीय पोषित योजनाओं तथा बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गई। इस अवसर पर डीएम ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे विकास कार्यों का भौतिक सत्यापन करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस बात पर भी विशेष ध्यान दिये जाने की जरूरत है कि विकास कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता साफ झलकनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि विभागीय योजनाओं का क्रियांवयन करने में किसी भी प्रकार की कौताही न बरतें। जिलाधिकारी ने जिला योजना जैसी महत्वपूर्ण बैठक में अधिकारियों द्वारा आधी अधूरी सूचनाएं दिये जाने पर असंतोष जताया तथा निर्देशित किया कि वे अपने से संबंधित सभी सूचनाएं पूर्ण विवरण के साथ तत्काल उपलब्ध करायें। इस अवसर पर उन्हांेने कहा कि आगामी 4 दिसम्बर को लोक निर्माण विभाग की योजनाओं की समीक्षा तथा 6 दिसंबर को कृषि व उद्यान विभाग के कार्यों की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने टास्क फोर्स अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर सत्यापन रिर्पोट निर्धारित समयावधि में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। बैठक में कृषि, दुग्ध विकास, सेवायोजन तथा उद्योग विभाग के अधिकारियांें की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए अर्थ एवं संख्याधिकारी को निर्देशित किया कि वे संबंधित विभागों से अनुपस्थित रहने का स्पष्टीकरण मांगे। विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि वर्ष 201718 की जिला योजना 84.25 करोड़ रूपये की निर्धारित है। जिसके सापेक्ष जिलाधिकारी के निवर्तन पर 36 करोड़ की धनराशि प्राप्त हुई हैं। जिसमें 31 करोड़ की धनराशि विभिन्न विभागों को आवंटित की जा चुकी है। विभागों द्वारा अभी तक 18 करोड़ की धनराशि का व्यय कर 56 प्रतिशत की उपलब्धि विकास कार्यों में प्राप्त की जा चुकी है। विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान अवगत कराया गया कि लोनिवि को 16 करोड़ के सापेक्ष 4.80 करोड़, समाज कल्याण, उद्यान, पशुपालन विभागों को 1010 लाख, कृषि विभाग को 15 लाख, रेशम को 2 लाख, खेलकूद को 13 लाख, संस्कृति विभाग को 25 लाख समेत कई अन्य विभागों को भी धनराशि आवंटित की गई है। बैठक में अवगत कराया गया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा सम्प्रेक्षण गृहों, नारी निकेतन व किशोर न्यास जैसे स्थानों पर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। कृषि विभाग की चर्चा के दौरान बताया गया कि काश्तकारों को योजनांतर्गत कृषि उपकरण, पौध सुरक्षा, भूमि संरक्षण के कार्य संचालित किये जा रहे हैं। इस अवसर पर उद्यान विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि कलस्टर बेस उद्यानीकरण के तहत 80 हैक्टेअर क्षेत्र में आम, लीची, अनार आदि के साथ ही चैड़ी पत्ती प्रजाति के बांज, बुरांश के वृक्षों का भी रोपण किया गया है। पशुपालन के चर्चा के दौरान बताया गया कि योजना के तहत पशु प्रदर्शनियों, पोल्ट्री और वेक्सीनेशन तथा आहार के कार्य किये जायेंगे। दुग्ध विकास, सहकारिता, जिला पंचायत राज, उद्योग, खादी ग्रामोद्योग, पर्यटन, युवा कल्याण, सूचना, संस्कृति, सेवायोजन, रेशम आदि विभागों की भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिये गये। बैठक में खाद्य आपूर्ति विभाग को राशन कार्डों में आधार सीडिंग कार्यों मंें तेजी लाने के निर्देश दिये गये। समीक्षा बैठक में सीडीओ रवनीत चीमा, डीडीओ वेद प्रकाश, सीएमओ डा. मनीष राणा, डीईओ माध्यमिक हरेराम यादव, डीओ पीआरडी सत्यपाल सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। फोटो समाचार जिला सूचना अधिकारी पौड़ी गढ़वाल।