विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
जनता दरवार।
उत्तराखण्ड सरकार कार्यालय जिला सूचना अधिकारी, रूद्रप्रयाग फोन/फैक्स न0 01364233871 म्उंपस.पदवितउंजपवदतचह871/हउंपसण्बवउ पे्रस नोट07 रूद्रप्रयाग 04 दिसम्बर, 2017(सू0वि0) पुराने विकास भवन में अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित जनता दरबार में फरियादियों द्वारा 16 शिकायत दर्ज कराई गई। जिनमें से 05 शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों को अधिकारी गंभीरता से लें और उनका निश्चित सीमा के अंतर्गत निस्तारण करें। जनता दरबार में फरियादी कुन्दन सिंह, ग्राम नारी, सतेराखाल द्वारा शौचालय भुगतान के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी ने जिला परियोजना अधिकारी स्वजल को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। शिकायकर्ता श्री सिद्धिलाल ग्राम चन्द्रापुरी ने बताया प्राकृतिक आपदा में बहे आवासीय घर का मुआवजा के प्रस्तुत प्रार्थना पत्र पर अपर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी जखोली को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। ग्राम घरियाॅज की श्रीमती वचनदेई रौथाण ने मनरेगा के अन्तर्गत पुश्ता निर्माण के भुगतान की शिकायत दर्ज की। ग्राम नरकोटा निवासी श्री सत्य प्रसाद व जगदम्बा प्रसाद द्वारा ़ऋषिकेशकर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना के अन्तर्गत की जाने वाली निजी भूमि अधिग्रहण के सम्बन्ध में शिकायत दर्ज की। जनता दरबार में ग्राम काला पौड (थापला) निवासी श्रीमती देवश्वरी देवी ने आर्थिक सहायता तथा ग्राम बमणगांव, पठालीधार निवास जितपाल लाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्र्तगत आवास दिलाने के सम्बन्ध में शिकायत दर्ज की। इस अवसर पर परियोजना निदेशक एन.एस. रावत, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. सरोज नैथानी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, डाॅ0 रमेश सिंह नितवाल, तहसीलदार शालिनी मौर्य, जिला पूर्ति अधिकारी के.एस. कोहली सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी तथा फरियादी मौजूद थे। जिला सूचना अधिकारी, रुद्रप्रयाग।