विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत शनिवार को मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह के साथ श्री केदारनाथ धाम पहँुचे।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत शनिवार को मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह के साथ श्री केदारनाथ धाम पहँुचे। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने श्री केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यो का पैदल स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने केदारनाथ मंिदर परिसर को 16 फीट बढ़ाने के निर्देश जिलाधिकारी को दिए। साथ ही कहा कि मंदिर से सर्किल प्वांइट तक बन रहे पैदल मार्ग पर पौराणिक शैली के पत्थर का प्रयोग किया जाएगा ताकि धाम अधिक सुशोभित होगा व पर्यटक आकर्षित होंगे। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि आगामी यात्राकाल में श्रद्धालुओं को और अधिक बेहतर सुविधाएँ प्रदान की जाएगी। गौरीकुण्ड से केदारनाथ तक घोड़ेखच्चर व पैदल यात्रियों के लिए अलगअलग दो रास्ते बनाए जाएगे। साथ ही सरस्वती नदी पर बन रहे बाढ़ सुरक्षा कार्य व मंदाकिनी नदी का जायजा भी लिया। मुख्यमंत्री ने निम की कैंटीन व्यवस्थाओ का जायजा लेने के साथ ही धाम में कार्य कर रहे मजदूर, कर्मचारियों के हालचाल भी पूछे। उन्होने कहा कि पुननिर्माण कार्य में लगे मजदूरों को किसी प्रकार की कमी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग श्री मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि केदारनाथ में संचालित पुनर्निर्माण कार्य पर्यावरण के अनुरूप किए जा रहे है। साथ ही कार्यदायी संस्था को मन्दिर परिसर के पीछे स्थित पत्थरों के आसपास सफाई करने के निर्देश दिए है। उन्होने कहा कि इन पत्थरों को हटाया नहीं जाएगा बल्कि इस प्रकार रूपांतरित किया जाएगा जिससे श्रद्धालु आसपास घूम सके एवं योगाभ्यास कर सके। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री पी.एन.मीना, अधि0अभि0 लोनिवि श्री मनोज दास,डाॅ गैरोला, श्री विशाल वर्मा, प्रभारी अधिकारी श्री देवानंद एवं जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

डाउनलोड अनुलग्नक :