विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
पहाड़ो से पलायन रोकने के लिए सहकारिता को आधार बनाने की जरूरत है .......... मा0 सहकारिता मंत्री
प्रेसनोट अल्मोड़ा 10 दिसम्बर, 2017 (सू0वि) दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के अन्तर्गत ‘‘वृहद कृषक ऋण मेले का आयोजन‘‘ आज दूसरे दिन स्याल्दे विकासखण्ड में सहकारिता विभाग द्वारा आयोजित किया गया। इस वृहद कृषक ऋण मेले में विकासखण्ड भिकियासैंण, स्याल्दे एवं सल्ट के 372 किसानो को 3 करोड़ 08 लाख 32 हजार रू0 ऋण के चैक मुख्य अतिथि मा0 सहकारिता राज्यमंत्री डा0 धन सिंह रावत एवं विशिष्ट अतिथि मा0 केन्द्रीय कपड़ा राज्यमंत्री अजय टम्टा ने प्रदान किये। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सहकारिता मंत्री ने कहा कि पहाड़ो से पलायन रोकने के लिए सहकारिता को आधार बनाने की जरूरत है साथ ही किसानो की आर्थिकी मजबूत करने का लक्ष्य मा0 प्रधानमंत्री एवं मा0 मुख्यमंत्री का है इस ओर सहकारिता का महत्वपूर्ण स्थान है। सहकारिता के माध्यम से प्रत्येक ब्लाक में 2000 किसानो को 01 लाख रूपये तक का ऋण 02 प्रतिशत ब्याज पर देने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि 6 माह तक किसान किश्त नहीं दे पाते है तो उनको परेशान न किया जाय साथ ही आय होने उन्होंने किसानो से अपने ऋण को यथा शीघ्र बैंक में जमा करने की अपील की। उन्होंने किसानो से अदरक एवं हल्दी की खेती एवं कलस्टर आधारित खेती करने की अपील की। विशिष्ट अतिथि मा0 केन्द्रीय कपड़ा राज्यमंत्री ने कहा कि इस महत्वपूर्ण योजना के अन्तर्गत किसानो को 02 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण दिया जा रहा है। किसानो को अधिक से अधिक इस योजना का लाभ उठाना चाहिए। सहकारिता के माध्यम से कृषि के क्षेत्र में विकास से पलायन को रोकने में सहायता मिल सकती है। उन्होंने लोगो से कहा कि योजनाओं का लाभ उठाने एवं सुदूरवर्ती क्षेत्रों में सहकारिता को अपनाने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गाॅव को सड़क से जोड़ा जा रहा है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रशान्त भैसोड़ा ने कहा कि हमें सहकारिता को पर्यटन से जोड़ कर और अधिक काम करना चाहिए। उन्होंने सहकारिता के द्वारा किसानो को लाभ दिलाये जाने का हर सम्भव प्रयास करने का आश्वासन दिया। स्थानीय विधायक सुरेन्द्र सिंह जीना ने कहा कि क्षेत्र में सड़क पानी, बिजली की जो समस्यायें है उनका निदान करना सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने किसानो को ऋण समय पर वापस करने की अपील भी की साथ ही उन्होंने कहा कि हमें दलगत राजनीति से ऊपर उठकर क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करना होगा। जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि सहकारिता के अन्तर्गत दूरस्थ क्षेत्रों में कृषक हाट खोले जायेंगे जिसमें किसानो को विपणन के लिए अपने उत्पाद को बेचने का स्थान मिलेगा। उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों का भ्रमण कर सहकारिता के प्रति लोगो को प्रेरित किया जायेगा। इस अवसर पर बहुउदेदशीय शिविर में कुल 117 शिकायते प्राप्त हुई जो बिजली, पानी, पेंशन, सड़क, शिक्षा, राजस्व आदि से सम्बन्घित थी। कई शिकायतों का मा0 प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत ने मौके पर अधिकारियों को निर्देशित कर निस्तारण कराया। शिविर में फरियादियो द्वारा जैनलदेघाटस्याल्दे मोटर मार्ग डामरीकरण की गुणवत्ता, भतरौजखानजीनापानी मोटर मार्ग का मुआवजा नहीं मिलने, ग्राम पंचायत चम्याड़ी में सम्पर्क मार्ग, जौरासी से जैखाली मोटर मार्ग निर्माण में देरी, तिमलीचचरौटी पेयजल योजना के पुर्नगठन की माॅग आदि शिकायते रखी। सहकारिता राज्यमंत्री ने इन पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। इस शिविर में शराब ओवर रेटिंग की शिकायत पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने उपस्थित उपजिलाधिकारी को निर्देश दिये कि वे निरीक्षणर वस्तुस्थिति से अवगत करायें और शिकायत सही पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही अमल में लायें। प्रभारी मंत्री ने जन समस्याओं को गम्भीरता से लेने के निर्देश अधिकारियों को दिये। इस शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न पेंशन फार्म भराये गये 94 लोगो के पेंशन को आधार से लिंक किया गया। 04 लोगो के विकलांग प्रमाण पत्र बनाये गये। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 107 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण व दवाईया वितरित की गयी। शिविर में विभिन्न विभागो के स्टाॅल लगे थे। कृषि विभाग द्वारा लोगो को उपकरण व बीज उपलब्ध कराने के साथ ही अन्य जानकारियाॅ दी गयी। इस अवसर पर राज्य सहकारी संघ के अध्यक्ष घनश्याम नौटियाल, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविन्द पिल्खवाल, ब्लाॅक प्रमुख आनन्दी कत्यूरा, उपजिलाधिकारी गौरव चटवाल, उप निबन्धक सहकारिता मंगला त्रिपाठी, सहायक निबन्धक महेश लाल टम्टा, पूर्व सहकारी बैंक के अध्यक्ष पान सिंह मावड़ी, जिला पंचायत सदस्य प्रकाश जोशी, बिन्दु रौतेला, प्रताप रावत, गंगा पंचोली सहित अनेक गणमान्य लोग व सहकारिता विभाग के अन्य कर्मचारी व तमाम लोग मौजूद थे। इस कार्यक्रम का संचालन हृदेश मेहरा ने किया।

डाउनलोड अनुलग्नक :