विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
आयुक्त गढ़वाल मंडल दिलीप जावलकर ने आज अपने शिविर कार्यालय में एनएच, डीएफओ, लोक निर्माण विभाग, नगर पालिका परिषद के अधिकारियों की बैठक ली
प्रेसविज्ञप्ति सूचना/पौड़ी/दिनांक 11 दिसंबर 2017, आयुक्त गढ़वाल मंडल दिलीप जावलकर ने आज अपने शिविर कार्यालय में एनएच, डीएफओ, लोक निर्माण विभाग, नगर पालिका परिषद के अधिकारियों की बैठक ली तथा उनसे चार धाम यात्रा के लिए कोटद्वार से एक नये रूट की तलाश के साथ ही बुआखालगडोली बायपास मार्ग में एनजीटी की बाधाओं से निपटने के लिए कार्ययोजना के तहत टनलसेवा के बारे में आंगणन व प्रस्ताव आगामी 15 दिनों के भीतर तैयार करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिये। आयुक्त ने कहा कि आॅल वेदर रोड पर बेहतरीन तरीके से कार्य चल रहा है। कहा कि कोटद्वारबुआखालखांखरा को वैकल्पिक यात्रा मार्ग के लिहाज से भी कार्य योजना तैयार की जा रही है। इसके लिए लोनिवि के अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है। कहा कि यह मार्ग यात्रा के लिहाज से बना तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश से कोटद्वार रूट से आने वाले यात्रियों को यह मार्ग सुगम होगा। इतना ही नहीं आपदा के लिहाज से भी यह वैकल्पिक मार्ग बेहतर साबित होगा। गढ़वाल आयुक्त ने कहा कि आगामी जनवरी माह में चमोली जिले के हिमक्रीड़ा स्थल आॅली में अन्तर्राष्ट्रीय फिश रेस की तैयारियों का भी जायदा लिया गया। कहा कि तय समय पर सभी निर्माण कार्य पूर्ण हों इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।ं कहा कि आवश्यकता पड़ी तो आर्गेनिक मशीन से भी बर्फ तैयार की जाएगी। दूसरी ओर सायं को आयुक्त ने अचानक आॅडिटोरियम पहुंच कर यहां स्थित भातखंडे संगीत विद्यालय, पुरातत्व तथा संस्कृति विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की बायोमैट्रिक तथा उपस्थिती पंजिका का जायजा लिया। यहां पर कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश दिये तथा पुरातत्व के क्षेत्र में शोध करने वाले शोधार्थियों को उपलब्ध पुस्तिकाओं का अध्ययन कराते हुए उसका रिकार्ड भी रखें। आयुक्त ने पुराने जेल भवन का भी निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी जुटाई। इतना ही नहीं इस बीच आयुक्त गढ़वाल सीधे गैस गोदाम पहुंचे। उन्होेंने मार्ग में फैली गंदगी देख वस्तुस्थिति से उनका भी सामना हुआ। नाराजगी जताते हुए उन्होंने मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों को कार्यशैली में सुधार लाने के निर्देश दिये। उन्होंने गैस भंडार में जाकर अग्निशमन यंत्रों का निरीक्षण कर पुलिस उपाधीक्षक को फायर आॅडिट करने के निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान आयुक्त ने निर्माणाधीन पाॅलीटैक्निक भवन की वस्तुस्थिति का भी जायजा लिया। फोटो समाचार जिला सूचना अधिकारी पौड़ी गढ़वाल।