विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
सपनों की उड़ान एवं राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे डीएम
चम्पावत 12 दिसम्बर,17 सपनों की उड़ान एवं राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को विज्ञान के प्रति जागरूक करने के साथ उसे रंगमंच में अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का अवसर भी प्रदान करेगा। उक्त बात आज वन पंचायत सभागार में आयोजित सपनों की उड़ान एवं राष्ट्रीय आविष्कार कार्यक्रम में बोलते हुए जिलाधिकारी डा.अहमद इकबाल ने कही। उन्होंने कहा कि वर्ष में कई बार होने वाले इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों को खुलकर बोलने और स्वतंत्र होकर अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का अवसर भी प्राप्त होता है। उन्होंने बच्चों को रंगमंच प्रदान करने तथा प्रदर्शन करने हेतु प्रशिक्षण देने वाले शिक्षकों को बच्चों में और निखार लाने हेतु संस्कृति के विविध रूपों के मिश्रण का प्रयोग करने की सलाह दी, जिससे बच्चों को अन्य प्रदेशों की संस्कृति से रूबरू होने का भी मौका मिल सके। उन्होंने एक ही प्रोग्राम को बारबार रिपीट न करने तथा कुछ नया अभिनव प्रयोग कर बच्चों की हौसला बढ़ाने को कहा। जिलाधिकारी ने रंगमंच के साथ विज्ञान में भी कुछ नया करने हेतु बच्चों में जिज्ञासा प्रदान करने और क्रेटिवीटी में और अधिक ध्यान देने की बात कार्यक्रम में कही। उन्होंने बच्चों को पर्यावरण के प्रति भी लगाव रखने के साथ सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने अध्यापकों एवं विद्यालय स्टाफ से क्लास रूम से लेकर विद्यालय आंगन तक विशेष सफाई रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्वस्थ मस्तिष्क, स्वस्थ शरीर तभी रहेगा जब गंदगी नहीं होगी, बच्चों को साफ सुथरा वातावरण मिलेगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति सभी को सोच बदलने की आवश्यकता है और यह तभी संभव है जब हम अपने से शुरू करें। उन्होंने विद्यालय स्टाफ को बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास के लिए विद्यालयों में नयेनये अभिनव प्रयास करने और हटकर सोचने की बात कही। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एसएस बिष्ट ने बच्चों द्वारा संस्कृति के प्रदर्शन की सराहना करते हुए विद्यालय में स्वच्छता के प्रति भी सजग रहने हेतु बच्चों में जागरूकता लाने की बात स्टाफ से कही। उन्होंने कहा कि स्वच्छता हेतु सरकारी प्रयास काफी नहीं होंगे जब तक सभी जनमानस सहयोग नहीं करेंगे। उन्होंने प्रार्थना सभा में बच्चों को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाने को कहा जिससे बच्चों में अभी से सफाई के प्रति जगरूकता पैदा हो। इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने बच्चों द्वारा स्वयं निर्मित विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए उनके माडलों की सराहना की और उनका हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम में मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी पुरोहित, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक डीएस राजपूत, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सत्यनारायण, खंड शिक्षा अधिकारी अंशुल बिष्ट, हरेन्द्र शाह सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक, विद्यालय स्टाफ, गणमान्य व्यक्ति, विद्यार्थी, अभिभावक आदि उपस्थित थे। जिला सूचना अधिकारी, चम्पावत।

डाउनलोड अनुलग्नक :