विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
्रदेश के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने मंगलवार को उज्ज्वल स्वायत्त सहकारी समिति मटेला, कोसी का निरीक्षण किया।
प्रेसनोट अल्मोड़ा 13 दिसम्बर, 2017 (सू0वि) प्रदेश के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने मंगलवार को उज्ज्वल स्वायत्त सहकारी समिति मटेला, कोसी का निरीक्षण किया। एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना के तहत तकनीकी संस्था ग्रास द्वारा गठित इस समूह से जुडी महिलाओं से उन्हांेने वार्ता करते हुये कहा कि समूह द्वारा आजीविका बढ़ाने के लिये जो प्रयास किये जा रहे है वे काबिले तारीफ है। मुख्य सचिव ने उपस्थित महिलाओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में आजीविका के माध्यम से महिलाओं में जो आत्मविश्वास बढ़ा है वह प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि परियोजना के सहयोग से समुदायिक संगठनों एवं महिला समूह को व्यवसायिक क्षेत्र में अत्यधिक लाभ हुआ है। मुख्य सचिव ने महिलाओं से कहा कि वे अपने उत्पादों में अधिक से अधिक स्थानीय उत्पादों को शामिल करे ताकि स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने कहा कि महिलाओं द्वारा अपने दैनिक कार्याें के अलावा जीविकोपार्जन में परियोजना के माध्यम से सहयोग प्राप्त किया जा रहा है। उन्हें अवगत कराया गया कि समूह द्वारा टेक होम राशन गतिविधि के अन्तर्गत महिलाओं द्वारा स्थानीय उत्पाद की पैंकिग का कार्य किया जा रहा है साथ ही 198 आंगनबाडी केन्द्रों को टेकहोम राशन वितरित किया जा रहा है। उन्हें यह भी अवगत कराया गया कि सहकारिता द्वारा व्यवसाय हेतु उपासक के सहयोग से एक वाहन भी खरीदा गया है जो माल को सम्बन्धित क्षेत्रों तक पहुॅचाता हैं। हिलांस ब्रान्ड के अन्तर्गत विभिन्न स्थानीय उत्पाद जैसे मडुवा, गहत, राजमा, मसाले, जूस तथा बाॅस निर्मित सामाग्री भी बनायी जाती है। इस अवसर पर समूह की अनेक महिलाओं द्वारा अपनीअपनी गतिविधियों के बारे में मुख्य सचिव को अवगत कराया गया साथ ही अपनी समस्याओं से भी उन्हें अवगत कराया जिस पर उन्होंने आश्वस्त किया कि समस्याओं के समाधान के लिये परियोजना प्रबन्धक को निर्देशित किया जायेगा। इस कार्यक्रम मंे आयुक्त कुमाऊॅ मण्डल चन्द्रशेखर भट्ट, जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी0रेणुका देवी, मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, जिला विकास अधिकारी मो0 असमल, प्रभागीय परियोजना प्रबन्धक आजीविका ए0के0 चर्तुेवेदी, ग्रास संस्था के अध्यक्ष जी0एस0 चैहान, पंकज ओझा सहित संस्था के अन्य कर्मचारी, उज्ज्वल सहकारिता के उत्पादक समूह सदस्य सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

डाउनलोड अनुलग्नक :