विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
जनपद मुख्यालय में शरदोत्सव मेले की तैयारियां शुरू
जनपद मुख्यालय में शरदोत्सव मेले की तैयारियां शुरू चमोली 11 नवंबर,2017(सू0वि0) जिला मुख्यालय गोपेश्वर में शरदोत्सव मेले की तैयारियों को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष संदीप रावत की अध्यक्षता में नगर पालिका सभागार में बैठक संपन्न हुई। जिसमें शरदोत्सव मेले को भव्य स्वरूप देने के लिए गठित समितियों की जिम्मेदारी तय करते हुए जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिकों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों से महत्वपूर्ण सुझाव लिये गये तथा सर्वसम्मति से पुलिस मैदान गोपेश्वर में 26 से 29 नवबर तक शरदोत्सव मेले का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा के शरदोत्सव मेला क्षेत्र के विकास से जुडा हुआ है। इसके साथ ही स्थानीय प्रतिभाओं एवं विलुप्त हो रही लोककला को उभारने के लिए भी एक महत्वपूर्ण मंच है। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, गणमान्य नागरिकों एवं विभागीय अधिकारियों से मेले में अपना सहयोग देकर मेले को सफल बनाने का आवाहन किया। नगर पालिका अध्यक्ष ने मेले में स्वास्थ्य, शिक्षा, डेयरी विकास, कृषि, उद्यान, उद्योग, वन, पशुपालन, उरेडा आदि विभागों को विभागीय स्टाॅल लगाकर लोगों को लाभान्वित करने को कहा है। इसके साथ ही विभागीय अधिकारियों को अपने विभाग से संबधित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में मेलार्थियों को जानकारी देने की बता कही। महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि मेले के दौरान जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली महिलाओं को भी सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने प्रचार समिति को शरदोत्सव मेले का बैनर, पोस्टर, समाचार पत्रों, केबिल टीवी के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार करने को कहा। मेले में स्टेट स्तर की बाॅलीबाॅल, बैटमिंटन आदि खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। जिसके लिए क्रीडा अधिकारी को संयोजक बनाया गया। इसके साथ ही लोकगीत, लोकनृत्य, रंगोली, मांगलिक गीत, विभागीय एवं स्कूली बच्चों की झांकी प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए शिक्षा अधिकारी को जिम्मेदारी दी गयी है। बैठक में प्राइमरी, जूनियर व सीनियर वर्ग में सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन करने, परमपरागत बाद्य यन्त्र प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्णय भी लिया गया। लोनिवि व पेयजल विभाग के अधिकारियों को प्रर्दशनी स्टाॅल एवं पांडाल निर्माण तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी। मेले को भव्य स्वरूप देने के लिए जनपद में संचालित जल विद्युल परियोजनाओं एवं बैकर्स से भी सहयोग करने हेतु आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। मेलार्थियों को विधिक जानकारी के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण से मेले के दौरन शिविर लगाकर लोगों को लाभान्वित करने का निर्णय लिया गया। मेले के दौरान शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस प्रशासन तथा पेयजल आपूर्ति हेतु जल संस्थान के अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। इसके साथ ही लक्की ड्राॅ के माध्यम से मेले में आर्कषक पुरस्कार वितरण का भी निर्णय लिया गया। बैठक में राष्ट्रीय एवं अन्राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले क्षेत्रीय खिलाडियों को भी सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में उप जिलाधिकारी परमानंद राम ने सभी को टीम भावना के साथ कार्य कर मेले को सफल बनाने की बात कही तथा बजट की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए समय से उचित कार्यवाही करने पर जोर दिया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य नागरिकों व विभागीय अधिकारियों ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव मेला समिति को दिये। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता सुरेन्द्र सिंह लिंगवाल, मुरारी लाल, जिला पंचायत सदस्य ऊषा रावत, नगर पालिका के पूर्व ईओ शांति प्रसाद भट्ट, नगर पंचायत सभासद ऊषा फर्सवाण, नवल भट्ट, जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष भण्डारी, तहसीलदार सुरेन्द्र सिंह रांगड, समाज कल्याण अधिकारी सुरेन्द्र सिंह नेगी सहित पेयजल, वन लोनिवि, खेल आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। अति0 जिला सूचना अधिकारी, चमोली।