नमामि गंगा के तहत उत्तराखण्ड के 877 करोड़ रूपए के 20 प्रस्तावों को हाल ही में मंजूरी दिए जाने पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय मंत्री सुश्री उमा भारती का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि पवित्र गंगा नदी को समग्र तौर पर निर्मल, संरक्षित और स्वच्छ करने के कदम उठाए जाएंगे। गंगा नदी का न सिर्फ सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व है, बल्कि देश की बड़ी आबादी गंगा नदी पर निर्भर है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार नमामि गंगा में उत्तराखण्ड में स्वीकृत किए गए कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ समयबद्धता से कराएगी। |