विभाग

Home > विभाग



   विभागीय लिक्स



विभाग के अन्तर्गत विभिन्न प्रभागों का विवरण
 
    फोटो फिल्म शाखा
जनसंचार माध्यमों में दृश्य माध्यमों का विकास आधुनिक युग का एक महत्वपूर्ण आयाम है। आधुनिक संचार आवश्यकताओं के अनुरूप फोटो-फिल्म शाखा, शासन की योजनाओं का छाया चित्रों के माध्यम से प्रचार करती है। इस प्रभाग द्वारा प्रदो के उच्चपदाधिकारियों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों का फोटो कवरेज कराकर समाचार पत्र/पत्रिकाओं को निःशुल्क प्रकाशनार्थ हेतु उपलब्ध कराया जाता है। साथ ही साथ आवश्यकता के अनुरूप महापुरूष, विशिष्ट व्यक्तियों के बड़े चित्र भी तैयार कर उपलब्ध कराये जाते है। मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा समय - समय पर छायाचित्रों की मांग की आपूर्ति भी शाखा द्वारा की जाती है।

शाखा द्वारा शासन की नीतियों, उपलब्धियों एवं विकास कार्यो की जानकारी जन-जन तक पहुचाने हेतु लघु फिल्मों का निर्माण भी कराया जाता है। समय - समय पर महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का वीडियो कवरेज शाखा द्वारा कराकर दूरर्दशन के माध्यम से प्रसारित कराये जाते हैं। शाखा द्वारा प्रदर्शनी हेतु बड़े चित्रों का निर्माण कार्य भी कराये जाते है।